हैदराबाद का नया रिकॉर्ड बनते बनते टूट 300 रन का सपना सनराइजर्स हैदराबाद में रविवार को कोलकाता के साथ |जिसमें हैदराबाद मे 20 औवर में 278 रन बनया था। और यह 2025 का आईपीएल हाइस्टेस्ट रन है। सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में 68 मैच कोलकात के साथ खेल जिस में पहला बैटिंग कर के 20 ओवर में 278 रन बना दिया। जो कि ईश सीजन का सेकंड हाइवे स्कोर है। पहला हाइवे स्कोर राजस्थान के खिलाफ 6 विकेट खो कर 286 रन बनाए थे। ओर कोलकाता के खिलाफ 3 विकेट खो कर 278 रन बना या। इश मैच में अभिषेक शर्मा, हेड, क्लासेन ओर ईशान किसान अच्छा पारी की बजा से 278 रन बनाया । आईपीएल में सनराइज हैदराबाद का बहुत रिकॉर्ड है । जिस में चार बड़ा रिकॉर्ड है। पहला रिकॉर्ड बैंगलोर के खिलाफ 14 अप्रैल 2024 को 287 रन बनाए था।
मैं एक जुनूनी क्रिकेट ब्लॉगर हूँ जो खेल के हर पहलू को दिल से समझता और साझा करता हूँ – फिर चाहे वो हो मैच की बारीकी, खिलाड़ियों का विश्लेषण, लाइव स्कोर अपडेट्स या दिलचस्प क्रिकेट किस्से। मेरा उद्देश्य है क्रिकेट की दुनिया से जुड़े हर छोटे-बड़े पल को आप तक पहुंचाना, एक सच्चे फैन की नजर से। यहाँ आपको मिलेंगे एक्सपर्ट व्यूज, अनदेखी जानकारियाँ, और क्रिकेट के पीछे छिपी रणनीतियाँ – बिलकुल आपके अपने अंदाज़ में। अगर क्रिकेट है जुनून, तो ये ब्लॉग है आपका नया ठिकाना!